पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। आईएनएक्स मीडिया केस में सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। वहीं महाराष्ट्र पर चल रही राजनीति पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बड़ा खुलासा कहा है कि महाराष्ट्र से शिवसेना को हटाने के लिए साजिश रची जा रही थी। दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक संसद भवन के एनेक्सी भवन में चल रही है।आज नौसेना दिवस है।नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश को बधाई दी है। इस मौके पर आज नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया है।
चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत