कोहरे के कारण छह जोड़ी ट्रेनें निरस्त


प्रयागराज, कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 16 दिसंबर से लिच्छवी, ऊंचाहार एक्सप्रेस, कानपुर-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत छह जोड़ी ट्रेनों को एक फरवरी तक निरस्त कर दिया है। नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति समेत सात जोड़ी ट्रेनों की आवृति में कमी कर दी है। वहीं हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है।


एनसीआर के पीआरओ बोले, ...ताकि ट्रेनों का परिचालन बेहतर हो सके


उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय का कहना है कि ट्रेनों की आवृत्ति में कमी और निरस्तीकरण इसलिए किया गया है, ताकि ट्रेनों का परिचालन बेहतर हो सके। कोहरे के कारण ट्रेनें बहुत ज्यादा लेट न हों।


-14218 चंडीगढ़-प्रयागघाट ऊंचाहार एक्सप्रेस-16 दिसंबर से 31 जनवरी तक


-14217 प्रयागघाट-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस-17 दिसंबर से एक फरवरी तक


-14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस-16 दिसंबर से 31 जनवरी तक


-14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस-17 दिसंबर से एक फरवरी तक


-22441 चित्रकूट धाम-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस-16 दिसंबर से 31 जनवरी तक


-22442 कानपुर-चित्रकूट धाम इंटरसिटी-16 दिसंबर से 31 जनवरी तक


-11106 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-20 दिसंबर से 31 जनवरी तक


-11105 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-22 दिसंबर से दो फरवरी तक


-12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस-16 दिसंबर से 30 जनवरी तक


-12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस-17 दिसंबर से 31 जनवरी तक


-22857 संतरागाची-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस-16 दिसंबर से 27 जनवरी तक


-22858 आनंद विहार-संतरागाची सुपरफास्ट एक्सप्रेस-17 दिसंबर से 28 जनवरी तक