दण्डी सन्यासिंयों ने किया भूमि पूजन , पूजन के बाद मेला प्रशासन के साथ किया भूमि का स्थलीय निरीक्षण


प्रयागराज। अगले माह 10 जनवरी से प्रारम्भ होने जा रहे माघ मेला क्षेत्र में आज प्रातः दस बजे दण्डी सन्यासियों ने प्रवेश कर सबसे पहले भूमि व भगवती गंगा का पूजन कर उनसे मेला सकुशल सम्पन्न होने का आशीष मांगा। अखिल भारतयी दण्डी सन्यासी समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम जी महाराज की अनुपस्थिति में समिति के संरक्षक शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम जी महाराज,अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी ब्रह्माश्रम जी महाराज तथा कोषाध्यक्ष स्वामी शंकराश्रम जी महाराज ने संयुक्त रूप से  वेदपाठी ब्राहम्णों तथा विद्वान आचार्यो की अगुवाई में मंन्त्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया। पूजन कार्यक्रम के बाद गंगा जी मंगल आरती की गयी। इस दौरान कोषाध्यक्ष शंकराश्रम जी महाराज ने कहा कि दण्डी सन्यासियों की यह भूमि पूजन की परम्परा सदियों से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि आज भूमि पूजन करके मेला क्षेत्र में प्रवेश किया गया है। आगामी 12 दिसम्बर को जिस दिन भूमि का वितरण किया जायेगा  उस दिन पुनः विधि विधान से पूजन किया जायेगा। पूजनोपरान्त ही भूमि का वितरण शुरू किया जायेगा। इस परम्परा का पालन हर वर्ष के माघ एवं कुम्भ व अद्र्वकुम्भ के मेलों में किया जाता है।



भूमि पूजन के बाद सभी दण्डी संन्यासियों ने मेला प्रभारी रजनीश मिश्र के साथ भ्रमण करके मेेले में अब तक, की गयी मेले की तैयाररियां, भूमि, समतलीकरण का कार्य व दण्डी सन्यासियों व अन्य सम्प्रदाय के संतों के शिविरों के बीच सीमा  आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दण्डी सन्यासियों ने मेला प्रशासन के द्वारा की गयी तैयारी को लेकर सतोष जाहिर किया। भूमि वितरण के दो दिन के बाद यानि 15-16  दिसम्बर से दण्डी सन्यासियों के शिविर भी स्थापित होने लगेंगे। इस अवसर पर दण्डी सन्यासियों में मुख्य रूपे से राधेस्वरूप ब्रहम्चारी,दयालु बाबा के अलावा मेला प्रशासन की ओर से स्वयं मेला प्रभारी रजनीश मिश्र, मेला स्टोर इंचार्ज देवराज मिश्र, अमीन अम्बेश त्रिपाठी सहित अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।