प्रयागराज I माघ मेला 2020 में इस बार लगभग चार करोड़ रुपये की बिजली जलेगी। मेला प्रशासन विभिन्न पॉवर प्लांटों से नौ रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा। मेले में इस बार पावर कारपोरेशन खास इंतजाम कर रहा है। पहली बार 22 अस्थायी विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जा रहे हैैं।
पूरे मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे है 100 केवीए क्षमता वाले 28 ट्रांसफार्मर
माघमेला 2018 में 16 उपकेंद्र ही थे। इसके अलावा 325 किमी एलटी लाइन और 35 एचटी लाइन दौड़ाई गई है। मेला क्षेत्र में 13 हजार एलईडी फिटिंग लगेगी। अब तक 10 हजार फिटिंग जलने लगी हैं। प्रमुख चौराहों पर 50 हाईमास्ट लगाए जा रहे हैैं। संगम पर खास इंतजाम होंगे। सरकुलेटिंग एरिया में 20 हाईमास्ट और ढाई हजार एलईडी फिटिंग होंगी। पूरे मेला क्षेत्र में 100 केवीए क्षमता वाले 28 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैैं।
दूधिया रोशनी के लिए एलईडी फिटिंग पर जोर
मेला क्षेत्र में दूधिया रोशनी के लिए एलईडी फिटिंग पर जोर है। इससे क्षेत्र जगमग तो होगा ही, लगभग दो करोड़ रुपये की बिजली की बचत भी होगी। पहले मेला क्षेत्र में लगने वाले हेलोजन की वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती थी। इसलिए इस साल पूरी तरह से एलईडी फिटिंग रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं के लिए 24 घंटे आपूर्ति की जाएगी। जबकि रात में स्ट्रीट लाइट जलेगी। माघ मेले के लिए पावर कारपोरेशन को शासन ने लगभग 12 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की है। पहली जनवरी 2020 से पूरे मेला क्षेत्र में आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। मेला क्षेत्र को दारागंज, फोर्ट रोड, आवास विकास झूंसी, न्यू झूंसी, अरैल और सोमेश्वनाथ विद्युत उपकेंद्रों के 16 फीडरों से सप्लाई दिए जाने की तैयारी है। आपात स्थिति में दूसरे उपकेंद्रों से भी बिजली दिए जाने की भी व्यवस्था की गई है। अधिशासी अभियंता माघ मेला आरके यादव ने बताया कि माघ मेला में इस बार लगभग चार करोड़ रुपये की बिजली जलेगी। काम लगभग 92 प्रतिशत पूरा हो चुका है। संगम के सरकुलेटिंग एरिया में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैैं।