प्रयागराज। संशाोधित नागरिकता कानून के विरोध मेंपिछले कुछ दिनों से जनपद सहित पूरे देश भर में हो हल्ला हो मचा हुआ था, मगर जिला एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते तोड़ फोड़ होना तो दूर एक पतिंगा भी 'पर'नही मार सका। मुट्ठीभर जो लोग जिले व शहर की अमन चैन को खराब करना चाहते थे,जनपदवासियों के सहयोग व जिला प्रशासन की सक्रियता से उन्हें मुंह की खानी पड़ी।संभावित उपद्रवों को रोकने में जिला प्रशासन पूरी तरह से सफल रहा। मगर आज जुमे की नमाज के दौरान भी जिला प्रशासन ने अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था व चैकसी में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी। पूरे नगर भर में कुछ खास स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस,पीएसी एवं आरएएफ के जवानों को अत्याधुनिक हथियारों के साथ लैस किया गया था। उनके साथ दंगा नियंत्रण, अग्निशमन वाहन तथा डाग व बम स्क्वायड भी तैनात किये गये थे। जो किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह से सक्षम थे। आने जाने वाले संदिग्ध लोगों व वाहनों पर भी पुलिस व खुफिया विभाग द्वारा खास नजर रखी गयी। आवश्यकतानुसार जगह-जगह पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसमें कई अवैध वाहनों का चालान भी किये गये। जिले के आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पूरे नगर में पैदल ही भ्रमण करते रहे। नमाज के दौरान मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा और कड़े प्रबंध किये गये थे। .इस दौरान आम नागरिकों ने भी जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए शहरवासियों से किसी के भी बहकावे न आने कीे अपील भी की। सुरक्षा की यह मुकम्मल व्यवस्था प्रातःकाल से ही कर दी गयी थी। जिसे दिन भर बहाल रखा गया। जिला प्रशासन की सक्रियता से जुमे की नमाज पूर्व की भांति बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से भाई चारगी के साथ अता की गयी। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्व पंकज, अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया, व एसपी सिटी समेत अन्य कई अधिकारी भी शहर के चिन्हित किये गये स्थानों पर स्वयं भ्रमण कर स्थितियों व परिस्थितियों पर नजर रखे हुए थे। हर थानेदार जिला व पुलिस प्रशासन के निरन्तर सम्पर्क में था। शहर के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी। इस व्यवस्था के चलते आम नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई।इस प्रकार जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए आज भी शहर के अन्दर अमन चैन कायम करने एवं भाई चारगी की बहाली में पूर्ण सफलता हासिल की। जिला प्रशासन ने भी सहयोग के लिए शहर वासियों एवं मीडिया का आभार जताया।