काली व त्रिवेणी मार्ग के पान्टून पुल तैयार न होने से मेले की तैयारियां बाधित इन दोनों पुलों को तैयार होने में अभी लगेंगे और कई दिन

 



प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे काली व त्रिवेणी मार्ग के पान्टून पुल अभी तक तैयार नहीं हो सके हैं जिसके कारण अन्य विभागों की तैयारियां बाधित हो रही है। इन दोनों पुलों को तैयार न होने से अन्य विभागों को अपना सामान आदि या तो शास्त्री पुल से  अथवा दारागंज के सामने गंगौली शिवाला व ओल्ड जीटी पर बनाये गये पान्टून पुलों से होकर ले जाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि यह समस्या पिछले काफी दिनो ंसे बनी हुई है। सभी पाॅच पुलों में अब तक सिर्फ दो ही पुल तैयार हो पाये है। महावीर मार्ग का पान्टून पुल लगभग तैयारी हालत में परन्तु काली व त्रिवेणी मार्ग के पान्टून पुलों की स्थिति बेहद खराब है।


इसके पूर्व के मेलो में काली व त्रिवेणी मार्ग के पान्टून पुल अब तक बन जाते थे। मगर इस बार उक्त दोनों पुलों के सन बनने से भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। असुविधा का कारण पुल वाले मार्ग पर रेत पडना़ है बताया जा  रहा है।  विभाग के अधिकारी इस समस्या से उबर नहीं पा रहे है।


इसके अलावा अभी तक विभाग द्वारा मार्गो पर चकर्ड प्लेटें नहीं बिछायी जा सकी है। जिससे आवागमन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जो सर्विस लेन बनायी गयी है उसी के सहारे आवागमन हो रहा है। लोक निर्माण विभाग का कार्य बहुत धीमा चल रहा है।  विभाग ने अपनी तैयारी दिखाने के लिए लगभग सभी सेक्टरो मे यत्र-तत्र बालू गिरवा दिया है। मगर सही बात तो यह है कि अभी तक तो मेला क्षेत्र के मुख्य मार्ग काली, त्रिवेणी, महावीर, मोरी,गंगौली शिवाला तथा ओल्ड जीटी पर ही चकर्ड प्लेटें नहीं बिछायी जा सकी है। बताया जाता है कि यह समस्या अधिकांश अधिकारियों की नयी तैनाती होने केे कारण उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता सुनील कठेरिया नेे बताया कि मेले की तैयारी सही चल रही है समय से सभी कार्य पूण ्रकर  लिये जायेंगे।