माघ मेला-2020 : तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और पुख्ता तैयारियों को लेकर दावा कमजोर


प्रयागराज । समय तो पूरा हो गया लेकिन अभी काम अधूरा ही है। जी हां, माघ मेले में पुलिस की ओर से कराए जा रहे अस्थायी निर्माण कार्य का कुछ ऐसा ही हाल नजर आ रहा है। माघ मेले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन अब तक न तो पूरे पुलिस थाने, चौकियां बन सकी है और न ही फोर्स ही आई है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और पुख्ता तैयारियों को लेकर किया जा रहा दावा कमजोर साबित हो रहा है।


अब तक पूरी फोर्स नहीं आ सकी


माघ मेला के लिए पहले चरण में तीन कंपनी पीएसी और 250 से अधिक पुलिस कर्मियों को आना था, लेकिन अब तक पूरी फोर्स नहीं आ सकी है। इसी तरह अधिकांश थाने, चौकियां, फायर स्टेशन स्थापित नहीं हो सके हैं। वाच टॉवर और सुरक्षा घेरा बनाने का काम भी धीमी गति से चल रहा है। हालांकि पुलिस लाइन व एसपी मेला कार्यालय सहित कई दफ्तर बन चुके हैं। कहा जा रहा है कि समय पर कार्य न होने के कारण तैयारियों पर असर पड़ेगा। माघ मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है, जो अब तक शुरू नहीं हो सकी है। वहीं थाने और चौकियों पर इंस्पेक्टर, दारोगाओं की तैनाती भी नहीं हो सकी है।