प्रयागराज। माघ मेले के समय शहर वासियों को अब इलेक्टिक बसों से चलने का अवसर मिलेगा। शहर में इन बसों का संचालन सफल होने के बाद उनका संचालन लम्बे मार्गो पर भी किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विशेन ने बताया कि प्रयागराज के लए प्रथम चरण में लगभग डेढ़ सौ बसें संचालित होंगी। उन्होनंे बताया कि ऐसा होने से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से यहां के नागरिकों काफी आराम एवं राहत मिलेगी। श्री विशेन ने बताया कि नगर बसों के अतिरिक्त प्रयागराज रीजन में इन दिनों डिपो की बसों का भी संचालन बहुत अच्छा चल रहा है।
माघ मेले के समय शहर में दौड़ेगी इलेक्टिक बसें