माघ मेले की तैयारियां लगभग पूर्ण-जिलाधिकारी


प्रयागराज। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि माघ मेले की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण होने के कगार पर है। कुछ कार्य बाकी रह गये हैं जिन्हें अविलम्ब पूर्ण कर लिया जायेगा। श्री गोस्वामी ने कहा कि मेले की तैयारी में लगे सभी कार्यदायी विभागों को सख्त निर्देश दिये गये है कि वे मेले की तैयारी इस सप्ताह के अंत तक हर हाल में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि संभावित भीड़ को देखते हुए  स्नान घाटों को विस्तारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले सभी साधु-संतों, तीर्थयात्रियों व कल्पवासियों तथा संस्थाओं के संचालकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पायेगी। साधु संतों एवं कल्पवासियों की सुविधा के लिए जहां शिविर स्थापित कराने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है वहीं दूर दराज से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए जगह-जगह पर रैन बसेरा, शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेलें को प्रदूषण एवं गंदगी मुक्त रखा जायेगा। सफाई के लिए भारी संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती की जा रही है। जो शिफ्टवार चैबीसों घंटे सम्पूर्ण  मेला क्षेत्र की सफाई करते नजर आयेंगे। इसके अलावा तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्थान-स्थान पर पार्किग की व्यवस्था की जा रही है ताकि दूर से  आने वाले तीर्थयात्रियों को अपने वाहनों को खड़ा करने में सहूलियत हो। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर के सभी क्षेत्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही हैं जिससे रात में आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जा रहे है। जो चप्पे-चप्पे की निगरानी करेगे। मेले की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रकार की सुरक्षा एजेन्सियों को तैनात किया जा रहा है। कुल मिलाकर माघ मेले की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायेगी।