माघ मेले में ट्रेनों के संचालन पर बदलाव - रेलवे

 



कुम्भ 2019 के सफल आयोजन के बाद रेलवे अब माघमेला 2020 की तैयारी में जुट गया है। रेलवे प्रशासन प्रमुख स्नान पर्वों पर इलाहाबाद जंक्शन के लिए ट्रैफिक प्लान पर मंथन कर रहा है। प्रमुख स्नान पर्वों पर ट्रेनों के संचालन पर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।


प्रमुख स्नान पर्वों पर एक साथ चार रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात चल रही है। कुम्भ मेले में एक बार में एक दिशा की ट्रेन चलाई गई थी। इस बार कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और मानिकपुर रूट पर एकसाथ ट्रेनें चलाने पर विचार हो रहा है। स्टेशन पर ट्रैफिक प्लानिंग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं को अधिक समय तक स्टेशन पर रोका नहीं जाएगा। कोशिश हो रही है कि श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर आएं और उनको तुरंत ट्रेन मिले तो लौट जाएं। अधिकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर पौने दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। माघमेला के सबसे बड़े स्नान पर्व पर भीड़ नियंत्रण ही प्लानिंग का असली मुद्दा होगा।