चित्रकूट/कर्वी बुन्देलखड़ किसान विकास समिति के माध्यम से लोगो को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ का जैसे वृद्धा पेन्शन, विधवा पेन्शन दिव्यांग पेन्शन एवं प्रमाण पत्र,सुरक्षा बीमा योजना आदि का पंजीकरण कराने के लिये इस कैम्प का आयोजन कर , इसके माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ के लाभ से जो लोग अभी भी वंचित रह गये है या उन लोगो तक नही पहुच पा रहा है उनका पंजीकरण करवा के सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सारी योजनाओ का लाभ मिल सकें | इसके लिये जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान , प्रखर पटेल छात्रनेता एवं उनकी टीम अलग-अलग जगह व अलग-अलग समय पर इस कैम्प का आयोजन कर लोगो की सेवा कर रहे है |
सभी से आग्रह है कि पंजीकरण कैम्प में पहुंचकर लाभ लें
1-दिनाँक 8 दिसंबर 2019 बजरंग इण्टर कालेज,सपहा रुकमा बुजुर्ग
2-दिनाँक 15 दिसंबर 2019 ग्राम डोडामाफी मोड़ इटवा मारकुंडी मार्ग
3-दिनाँक 22 दिसंबर 2019 मालिन टंकी तिराहा सरैंया