चित्रकूट/कर्वी I दिनाँक 8 दिसम्बर 2019 को ग्राम सपहा रुकमा बुजुर्ग बजरंग इण्टर कालेज में आयोजित हुआ श्रम पंजीयन, वृद्धा पेंसन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंसन, दिव्यांग उपकरण ,यूनिक आईडी, सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति योजना पंजीयन का बुंदेलखंड किसान विकाश समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन, लगभग 500 श्रमिकों का कराया पंजीयन जिसमें से लगभग आधा सैकड़ा बेहद गरीब श्रमिको के पंजीयन का शुल्क खुद जमा किया, साथ ही लगभग 2 सैकड़ा वृद्धा पेंशन के व 100 विधवा पेंशन व 30 दिव्यांग पेंशन व दिव्यांग उकरण हेतु कागज जमा कराए गए इन सभी के आय प्रमाण पत्र खुद बनवाकर इन योजनाओं हेतु कराएंगे ऑनलाइन,साथ ही लगभग 2 सैकड़ा लोगो के सुरक्षा बीमा एव जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कराया और सभी पात्रो को वृद्धा,विधवा,दिव्यांग पेंशन सहित दिव्यांग को उपकरण, यूनिक आईडी एव पंजीकृतश्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने का करेंगे प्रयाश साथ ही दिनाँक 15 दिसम्बर2019 दिन रविवार को बड़ा कोलान मजरा डोडा माफी में भी बुंदेलखंड किसान विकाश समिति के तत्वावधान में आयोजित होगा श्रम पंजीकरण, वृद्धा, विधवा,दिव्यांग, दिव्यांग उकरण,यूनिक आईडी,सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति योजना का पंजीयन बुंदेलखंड किसान विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान ने कहा की जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना हम उसको बनवाएंगे I