सभी रैन बसेरों को चालू करने के निर्देश कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न दिखाई दें-मण्डलायुक्त


प्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने बढ़ती हुई ठंड और गलन के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे नहीं सोना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों को चालू रखा जाए चाहे वो स्थायी रैन बसेरा हो या अस्थायी कोई भी रैन बसेरा बंद नहीं मिलना चाहिए। इसी के साथ सभी अधिकारी भ्रमण कर बाहर सोने वालों को पास के रैन बसेरों में शिफ्ट कराएं और सुनिश्चित करें कि सभी रैन बसेरों में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे तथा जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं मुहैया करायी जाए। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थानाध्यक्षों के माध्यम से रैने बसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाए। इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव के इंतजाम भी शीघ्र कराए जाए। सभी जरूरतमंद लोगो को आवश्यकतानुसार कंबल आदि उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मेला प्राधिरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि मेला क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के लिए भी ठंड से बचाव के समस्त इंतजाम सुनिश्चित करें। सभी संबंधित विभाग तथा कार्यदायी संस्थाएं वहां काम करने वालों तथा उनके परिजनों हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने बच्चों तथा वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि इस तरह के गलन वाले मौसम का असर बच्चों और वृद्धजनों पर शीघ्र ही होता है।