उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुविवि में छात्र व छात्राओं को कराया गया योग्याभ्यास, योग से होता है व्यक्तित्व का समग्र विकास-श्रीमती प्रीती


प्रयागराज। होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव अनिल कुमार की धर्मपत्नी व विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीती ने कहा कि योग से मनुष्य के व्यक्तित्व का समुचित विकास होता है। उन्होंने कहा कि योग केवल आसन,प्राणायाम ही नहीं है, अपितु एक विस्तृत जीवन भी दर्शन है। जिसके द्वारा मनुष्य अपने दुर्गम लक्ष्य को बड़े ही आसानी से हासिल कर सकता है। श्रीमती प्रीती गत दिवस उत्तर प्रंदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि प्रयागराज में आयोजित त्रृदिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जीवन के समग्र संवर्धन का नाम ही योग है। योग के द्वारा ही मनुष्य अपनी इच्छाओं को नियंत्रित कर अपने लक्ष्य की ओर केन्द्रित कर सकता है। उन्होंने कहा कि ंयोग आनन्ददायक क्रिया के साथ ही साथ बीमारी भगाने का एक सुन्दर तरीका भी है। श्रीमती प्रीती ने छात्र एवं छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपनाकर अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग स्वयं करें और दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करें। योग के द्वारा लोग अपने साथ ही साथ समाज के अन्य लोगो के जीवन में भी खुशहाली ला सकते है। श्रीमती प्रीती ने कहा कि अत्यन्त व्यस्त जिन्दगी में तनाव से मुक्ति पाने का योग से अधिक अच्छा एवं सशक्त तरीका और कोई हो ही नहीं सकता है। उन्होने कहा कि योग के द्वारा अपने भविष्य को भी सवांरा जा सकता है। क्योंकि योग के क्षेत्र. में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जिसके माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर अपने व अपने परिवार के अन्य लोगों के जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है।  इसके पूर्व  प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने योगाभ्यस की कई क्रियाएं तथा विभिन्न आसनों के क्रियाएं कराई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्री कुमार का स्वागत स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रो0गिरजा शंकर शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ विनोद कुमार गुप्ता ने किया। अध्यक्षता कुलपति प्रो0 कामेश्वर नाथ सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो0 जीएस शुक्ल, डाॅ दीपा त्यागी, डाॅ अभिषेक सिंह, अमित सिंह,एवं डाॅ प्रभात चन्द्र मिश्र सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।